फतेहपुर
पहले भी हुईं कई वारदातों से एक्शन में आई पुलिस
कई संगदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूंछताछ में जुटी पुलिस
लगातार क्षेत्र में हो रहीं चोरी की चर्चा की सुगबुगाहट भी तेज।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
फतेहपुर/हथगांम कस्बे में किराना व्यापारी की दुकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वहीं थाना क्षेत्र के रायचंद्रपुर गांव में 10 हजार व थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में भी कुछ दिनों पूर्व कानपुर देहात में तैनात पुलिसकर्मी के घर पर चोरी की वारदात से सनसनी फैली है जहां किराना व्यापारी के यहां चोरी के बाद पुलिस एक्शन में आई पुलिस ने कई युवकों को कस्टडी में लेकर पूंछताछ शुरु की है वहीं लगातार क्षेत्र में कई चोरियां सवालिया निशान खड़ी कर रही हैं जिसको लेकर पुलिस रातों दिन सक्रिय नजर आ रही है अब देखना है चोरों द्वारा दी गई चोरी की चुनौती का पुलिस किस तरह जवाब देती यह तो अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ ही साबित करेगी।