फतेहपुर.. जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे के ग्राम प्रधान ने मोहम्द राशिद ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया है कि कस्बे के नेशनल हाईवे एक किलोमीटर दूर शासन द्वारा प्रस्तावित अन्तेष्ठी स्थल निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है! कुछ अराजक तत्वों ने शौचालय, शव रखने के चबुतरे पर, दीवारों पर लोहे की राड से तोड़ दिया गया! जिससे काफी नुकसान हो गया है! ग्राम प्रधान मोहम्द राशिद ने बतायाकि कुछ लोगों ने मुझे सूचना दिया! शासन द्वारा प्रस्तावित अन्तेष्ठी स्थल का निर्माण किया गया था!वहाँ पर अन्तेष्ठी स्थल पर अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया है! गाँव के ही उसी मोहल्ले के लोगों ने मेरी छवि को धुमिल करने के लिए तोड़फोड़ कर अन्तेष्ठी स्थल पर शव रखने का चबुतरा, शौचालय, अन्य दीवारों पर लोहे की राड मार कर क्षति ग्रस्त कर दिया है! जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि , थारियांव थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह सहित जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है! वही इस मामले में सचिव अरुण कैथल ने बतायाकि ग्राम प्रधान ने मुझे सूचना दिया! इसके बाद मैंने ग्राम प्रधान के साथ अन्तेष्ठी स्थल पर पड़ताल किया और देखा कि शव रखने का चबुतरा, शौचालय, दीवारों को लोहे की राड मार तोड़फोड़ कर नुकसान किया गया है! जिसकी सूचना बीडीओ को दी गई है!गाँव के ही अराजक तत्वों ने अन्तेष्ठी स्थल पर इस मामले में बीडीओ चंद्रमणि ने बतायाकि ग्राम प्रधान मोहम्मद ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है! मैंने ग्राम प्रधान से कहा कि पुलिस को सूचना दे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here