खखरेरु फतेहपुर विकास खंड विजयीपुर के ग्रामसभा चचीडा व रारी के मध्य में ससुर खदेरी नदी नं०२ में बने लकड़ी के पुल से क्षेत्र वासी जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण अखिलेश सिंह यादव रामबरन सिंह शिवपूजन बड़का शिवशरण रामदयाल आदि ने बताया कि रघुराजपुर के ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बनाकर बाढ में आवागमन करते हैं नदी में बाढ़ से हर वर्ष बह जाता है जिससे लगभग बांस बल्ली में₹5000हर वर्ष खर्च किया जाता है इस रास्ते से सरौली ,रारी, एकडला ,अहमदगंज तिहार, महेशपुर मठेठा आदि लोगों का आना-जाना बना रहता है क्योंकि कस्बा खखरेरू में बैंक ,पोस्ट ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजार तथा छात्र-छात्राओं को विद्यालय जयरामपुर खखरेरू शिवपुरी आदि आते जाते हैं जो की नंदनकापुरवा से नदी तक डामर रोड स्वीकृत होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया मार्ग में ससुर खदेरी नंबर दो पुल की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा बराबर जनप्रतिनिधियों से किया जाता है परंतु इस ओर किसी का ध्यान आज तक आकर्षित नहीं हुआ है पूर्व में कृष्णा पासवान विधायिका ने बताया की इस पुल निर्माण के विषय में शासन को पत्र लिखा गया है स्वीकृत होने के बाद पुल का निर्माण हो सकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here