ई-रिक्शा चोरी की 5 मोटरसाइकिल बैट्रा आदि बरामद
जनपद के सुल्तानपुर घोष पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है जहां आपको बतादें अंतर्जनपदीय लूट गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जानकारी अनुसार आपको बतादें देर रात सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस टीम गस्त किया जा रहा था इसी दौरान वाहनों की चेकिंग करते समय 2 बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे पुलिस रोककर पूंछताछ करने की कोशिश में थी इसी दौरान पुलिस को देख बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे जिनको पुलिस ने शंका के आधार पर घेराबंदी कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया व 1 व्यक्ती मौके से फरार हो गया पूंछताछ के दौरान पकड़े गए ब्यक्तियों में शाहिद अब्बास से 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद हुआ साथ ही दोनों बाइकें चोरी की होनी कबूली गई वहीं आरोपियों की निशानदेही पर लूट व चोरी की 3 अन्य मोटरसाइकिल,5 बैट्रा 1 ई-रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है।
घटना की जगह-पुलिस की जानकारी अनुसार आपको बतादें 31 जुलाई की रात्रि सुजानीपुर मोड़ थाना खागा से ई-रिक्शा में सवार होकर अज्ञात बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था साथ ही चालक को बंधक बनाकर डीसीएम में लादकर ले जाकर हांथ पैर बांधकर चकेड़ी मोड़ थाना मलवां पास फेंककर फरार हो गए थे जिसके बाद पीड़ित रिंकू सोनकर निवासी अमनी थाना खागा की तरफ से थाना खागा में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया इसी दौरान 17 जुलाई को नौबस्ता बाईपास से व बकेवर क्षेत्र के मकान के सामने से व सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के मकान के पास गैलरी में खड़ा ई-रिक्शा चोरी की घटना घटित हुई थी जिसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटनाओं का खुलासा किया है वहीं पुलिस की जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास बताया गया जिसमें शाहिद अब्बास,कर्रा हैदर पुत्र तफज्जूल मेंहदी,आकाश यादव पुत्र गुलाब यादव थाना कड़ा धाम कौशाम्बी,मो0जमर पुत्र मओ0रहमआन गिरफ्तार हुए हैं वहीं आसिफ पुत्र हसीन थाना कड़ा कौशाम्बी मौके से फरार है जिनके पास से 1 तमंचा ,5 मोटरसाइकिल 1 ई-रिक्शा,5 बैट्रा बरामद हुआ इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश यादव,हेड कांस्टेबल संदीप कुमार,हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी,का0बिरजू यादव,कआ0रआम शंकर यादव,संजीव कुमार,का0खेमराज गुर्जर,म0का0अराधना पांडेय मौजूद रहीं वहीं सर्विलांस टीम में निरीक्षक लाल सिंह कआ0सनद मौजूद रहें।
सह संपादक बृजेश कुमार विश्वकर्मा