थाना जम्मू/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी सुनीता ग्राम पुरे गंगा सिंह मौजा कटारी थाना जामो की मूल निवासी हूं मेरी लड़की रीना जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष है 6:00 बजे शाम को शौच के लिए घर से बाहर गई थी वह उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर गांव के ही छोटू ने भागा ले गया उसके साथ उसके पिता रमई व उसकी भाभी संगीता पत्नी पुत्तीलाल और बहन शांति ने उनका दोनों का पूरा सहयोग किया है सुनीता को अपनी पुत्री से बात करते देखा था तो समझाया भी था लेकिन वह मनी नहीं और उसके साथ चली गई प्रकरण को संज्ञान में लेकर विपक्षियों पर वैधानिक कार्यवाही करें मेरी पुत्री जो कि अभी नाबालिक है शादी के योग्य भी नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here