खबर चायल विधान सभा क्षेत्र के नेवादा विकास खण्ड
के अंतर्गत केवट का पुरवा वा नन्द का पुरवा में ग्राम प्रधान का विकास देखने को मिला जहां रास्ते में पानी भर रहता है इस वजह से ग्रामीणों को आने जाने में बहुत दिकत का सामना करना पड़ता है नन्द का पुरवा से बाहर जाने वाल रस्ते में कीचड़ होने से बच्चो को स्कूल छोड़ने जाने में बहुत ही दिकत का सामना करना पड़ा है राहगीरों को चलना हुआ दुश्वार ग्राम प्रधान के कमी से ग्रामीणों को जीना मुश्किल हर रास्ते पर कीचड़ कादा देखने को मिला विकास खण्ड अधिकारियों की मानमनी आए दिन देखने को मिलती हैं जहा केवट का पुरवा में पानी बहने के लिए एक भी नाली का निर्माण नही हुआ जो कि होना बहुत ही जरूरी है रास्ते पर सफाई अभियान का हवा निकलते दिखा प्रधान जी का विकास देखने को मिला हर घर नल जल का हवा निकलते दिखा ग्राम प्रधान की मनमानी आए दिन बढ़ती ही जाती है