• अमृत महोत्सव के तहत पत्रकारों को उपहार भेंटकर किया सम्मानित
  • मान्यता प्राप्त पत्रकार नफीस अहमद को उपहार देकर सम्मानित करते समिति के लोग।
    खागा/फतेहपुर। मकर संक्रांति पर्व पर दरियाव सिंह स्मारक समिति ने ठा. दरियाव सिंह स्मारक गढ़ी में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें तमाम लोगों ने जहां खिचड़ी का आनंद उठाया वहीं अमृत महोत्सव के तहत पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद ठा. दरियाव सिंह की प्रतिमा पर चेयरमैन गीता सिंह व वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने माल्यार्पण करके किया। इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों व सम्मानित पत्रकार साथियों को बैठाकर खिचड़ी खिलाई। खिचड़ी भोज के पश्चात आयोजन समिति ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व में किए गए ऐतिहासिक दीपोत्सव कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए पत्रकार साथियों को चेयरमैन गीता सिंह व समिति के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल, उपाध्यक्ष महेन्द्रनाथ त्रिपाठी, राम प्रताप सिंह, संयोजक उदय प्रताप सिंह, वाहन प्रमुख एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह एवं दीपोत्सव प्रमुख ज्ञानेन्द्र सिंह, सदस्य अमिताभ शुक्ल, शुकदेव सिंह ने पत्रकारों के साथ-साथ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय व मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल को माला पहनाकर डायरी व पेन भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. अजय गुप्त, सुशील गुप्त गांधी, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सीबी त्रिपाठी, व्यापार मंडल महामंत्री अनिल साहू, उपाध्यक्ष अतुल साहू, डॉ. आरसी राय, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश सोनी, रामकृपाल सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, संतलाल सिंह, रमेश सिंह, अशोक सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here