बलवान सिंह
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर टिकैत नगर मा०प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर आदर्श नगरपंचायत टिकैतनगर में स्वच्छता_अभियान के अन्तर्गत मोहल्ला धधवारा वार्ड संख्या 08 में काली माता मंदिर के पास, मोहल्ला नूरवाफ वार्ड संख्या 01 में दुर्गा माता मन्दिर के पास, मोहल्ला धधवारा वार्ड संख्या 02 में कल्याण पार्क के पास, मोहल्ला सरावगी वार्ड संख्या 04 श्बसंत पाण्डेय के घर के पास व मोहल्ला राय साहब/ धधवारा वार्ड संख्या 05 में भुवनेश्वर मन्दिर परिसर में सफाई व चूना छिड़काव कर कार्यक्रम को अधिशासी अधिकारी कु०शीलू अवस्थी व सभी सम्मानित सभासद साथियों एवं सभी कर्मचारी साथियों के साथ संपन्न कराया गया इसी के साथ अन्य सभी वार्डों में सभासद साथी गण नगर पंचायत के कर्मचारी गण व सफाई कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम को संपन्न करा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छाजंलि अर्पित की गई