फतेहपुर। जिले के ललौली थानां क्षेत्र के अकिलाबाद गाँव मे स्थित माँ सारदा इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा को पुरुष अध्यापक ने सिर झुकाकर पीठ पर घूंसों से पीट दिया। जिससे छात्रा को कल हल्का दर्द था वही आज उसका दर्द बढ़ गया और वह अचेत होने लगी उसकी तबियत ज़्यादा बिगड़ती देख परिजनों ने सरकारी एम्बुलेन्स को फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर छात्रा को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही छात्रा के साथ जिला अस्पताल आये उसके बड़े भाई शुभाष सिंह से मिलीं जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के हिम्मतपुर गाँव निवासी प्रदीप कुमार की 16 वर्षीय पुत्री अंशिका जो थानां क्षेत्र के अकिलाबाद गाँव मे स्थित माँ सारदा इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा है। रोज की भांति वह कल भी स्कूल पढ़ने गई थी। तभी स्कूल में भय्या जी नामक पुरुष अध्यापक ने छात्रा की चोंटी पकड़ उसका सिर झुकाकर पीठ पर घूंसों से पीट दिया। जिससे छात्रा को कल हल्का दर्द था वही आज उसका दर्द बढ़ गया वह कई बार अचेत हुई और सीने में तकलीफ की वजह से बोल भी नही पा रही थी। पहले वही प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर छात्रा को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जब मीडिया ने पीड़ित छात्रा अंशिका से बात करनी चाही तो छात्रा ने कुछ बताने का प्रयास किया मगर तकलीफ की वजह से बोल नही पाई।