बाराबंकी। इन दिनों जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके में पीली मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर जमकर फर्राटे भर रहे है। यह मिट्टी निजी उपयोग के नाम पर अनुमति लेकर अवैध खनन कर वृहद स्तर पर मिट्टी बेचकर मोटी रकम वसूली जा रही है। क्षेत्रवासियों की माने तो यह मिट्टी पुलिस विभाग की मिली भगत से आस-पास के गांवों सहित फतेहपुर , बेलहरा तक खुलेआम बेची जा रही है। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में विद्यालय को जाने वाले छात्र/छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अवागमन करने करने वालों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। दरअसल थाना क्षेत्र के बुढ़ानापुर मजरे करनपुर गांव में जमीन को खोदकर खनन माफिया अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं। जिस पर खनन विभाग ही नहीं राजस्व विभाग के अधिकारी भी आंखे बंद किए हुए हैं। एक मीटर तक खनन की अनुमति की आड़ में तीन मीटर तक मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जिस खेत में पहले से खनन हो चुका है, राजस्व प्रशासन की ओर से उसी खेत में दोबारा खनन की अनुमति दी जाती है।

चर्चा यह भी है कि उक्त खनन माफिया पूर्व में एक पत्रकार से कर चुके हैं हाथापाई

सूत्रों की माने तो इन खनन माफियाओ के हौसले इसलिए भी बुलंद है कि पूर्व में उक्त खनन में शामिल माफिया पत्रकार से खबर प्रशासन को लेकर हाथापाई भी कर चुके हैं। ऐसे में एक बात तो साफ हो जाती है कि आखिर प्रशासन इन्हे कितना संरक्षण दे रहा है जो की कलमकारों से भी इन्हें हाथापाई करने में कोई गुरेज नहीं है।

क्या बोले तहसीलदार

खनन को लेकर जब हमारे संवाददाता ने तहसील फतेहपुर के तहसीलदार नरसिंह नारायण से बात की तो उन्होंने कहा बुढ़ानापुर में हो रहे खनन की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच करवाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव से दूरभाष पर बात करने की कोशिश तो नेटवर्क वीक होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here