पैसे हड़पने वाले आरोपी ने पुलिस अधीक्षक को दिया फर्जी शिकायती पत्र
फतेहपुर..जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में विकलांग महिला से चार माह पहले एक रिश्तेदार ने आवास बनाने के लिए सामान लाने के लिए पैसा ले लिया। महिला ने जब पैसा मांगा तो आरोपी झूठ बोल गया।वही जब हसवा चौकी में मामला पंहुचा । तो पुलिस ने समझौता करा दिया। बावजूद इसके एसपी के यहां पैसे हड़पने वाले आरोपी ने फर्जी शिकायती पत्र दिया।
एकारी गांव निवासी उर्मिला देवी दिव्यांग है। इसका नाम प्रधानमंत्री आवास में था। जिस पर इसके खाते में पहली किस्त आई थी। पीड़ित महिला के रिश्ते में भतीजा राजेश विश्वकर्मा जो कि लोधीगंज में सिलाई की दुकान चलाता है। उसने पीड़ित महिला से 18 हजार रुपये ले लिए जिससे सीमेंट , सरिया देने की बात कही। घर बनवाने के लिए जब सामान की जरूरत पड़ी तो राजेश मुकर गया। उर्मिला ने इसकी शिकायत हसवा चौकी प्रभारी विकास सिंह से की। पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया। महिला को पैसे न देने पड़े। इसलिए आरोप लगाकर एसपी के यहां पंहुच गया। महिला ने बताया कि राजेश ने धमकाया था । कि यदि पुलिस से शिकायत करोगी तो मै तुमको व प्रधान दोनों को फंसा दूंगा।उधर चौकी प्रभारी विकास सिंह ने बतायाकि यदि फर्जी शिकायत कराया है तो उसका मेडिकल कराया जाएगा। यदि फर्जी शिकायत की तो 120 बी के तहत मुकदमा लिखाकर जेल भेज जाएगा। उधर उर्मिला पीड़ित महिला ने बताया कि कल एसपी से मिलकर राजेश का मेडिकल और एसपी के समक्ष आपबीती जानकारी देंगी।