फतेहपुर.जिले में पांच दिन पूर्व घर से काम पर निकला प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश करने के बजाए परिवार के लोगों से पता करने को कहा। युवक के साथ किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर व पुलिस की लापरवाही से नाराज होकर परिवार के लोगों ने ग्रामवासियों के साथ रविवार को जिलाधिकारी आवास को घेर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिवारीजनों को किसी तरह समझाकर मामले को शांत किया और लापता युवक को शीघ्र खोज निकालने का आश्वासन दिया।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामियाना गांव के रहने वाले रणधीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप सिंह विगत 20 सितंबर से घर से सुबह 9 बजे मोटरसाइकिल से शहर स्थित चोला मण्डलम फाइनेंस कंपनी ऑफिस काम करने गया था।
परिजनों ने बताया कि दोपहर दो बजे फोन पर बात हुई तो ऑफिस में काम करने की बात कही। उसके बाद शाम को सात बजे बेटे का मोबाइल फोन बंद जा रहा था। बेटा जब रात को घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू किया गया। 21 सितंबर को पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई!पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद खोजबीन करने के बजाए शांत बैठी रही। परिवार के लोगों ने खुद ही बेटे की बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव के पास एक मकान से बरामद की। लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस प्रदीप सिंह का पता नहीं लगा सकी।परिवार के लोग बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका को लेकर और बेटे की तलाश में बरती जा रही पुलिस की लापरवाही से नाराज होकर ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी आवास का घेर लिया।

जिलाधिकारी आवास के घेराव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व डीएसपी सदर वीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिवार के लोगों से बातचीत कर जल्द प्रदीप सिंह का पता लगाने का भरोसा दिलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here