फतेहपुर,,जिले के हसवा कस्बे के स्वामी चंद्र दास जी महाराज कुटी (आश्रम )में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण का जन्म कुटी परिसर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान ने स्वयं कस्बा की कुटी में जन्म लिया हो जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया जा रहा है। और भगवान के जयकारे भी लगे इसके प्रतिदिन पूजा अर्चना के बाद छठवें दिन भगवान कृष्ण की छठी भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।
24 वे वर्ष भगवान कृष्ण की छठी के बाद कुटी परिसर में दोपहर 12:00 से पहले पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के बाद जयकारे लगे प्रसाद वितरित हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे की सूचना कस्बा सहित क्षेत्र के लगभग पचास गांव से भी अधिक गांव में दे दी गई थी । इसके अलावा शहर तथा अन्य स्थानों में भी भंडारे की सूचना दे दी गई थी वहीं भक्तों को भी पता है कि कस्बा की कुटी में प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव के बाद भंडारे का आयोजन होता होता है और विशाल भंडारे में आज सबसे पहले कन्याओं और साधु संतों को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया इसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे के बाद विशाल भंडारे की शुरुआत हुई और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए प्रसाद ग्रहण किया देखते ही देखते शाम तक हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और प्रसाद ग्रहण किया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बा सहित आसपास के 50 गांव से भी अधिक गांव के लोग तथा शहर के लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए कुटी परिसर में पहुंचे। वहीं देर शाम हर वर्ष की तरह भगवान कृष्ण मनमोहन झांकियां और गोपियों के नृत्य संगीत आदि का भी आयोजन किया गया कृष्ण राधा नृत्य और गोपियों का नृत्य देखकर ग्रामीण भक्त भी मोहित हो गए और भगवान कृष्ण को बस देखते ही रह गए
विशाल भंडारे में एक और जहां ग्रामीण भक्तों की संख्या अधिक थी तो बच्चों और महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक थी लगातार 24 में वर्ष महंत लाल दास बाबा जी की अगुवाई और कस्बा के समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्र के ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है भंडारे की आयोजकों ने बताया कि भंडारा आज दोपहर से लेकर रात लगभग 12:00 बजे तक चलेगा और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।