फतेहपुर यूपी


आज उत्तरप्रदेश के लाखों हजारो किसान अन्ना जानवरो से परेशान है।इन आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए किसान रात रात भर इस सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है।वही जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड विजयीपुर के अंतर्गत ग्राम सरौली में मंगलवार को गांव के किसानों ने लगभग 3 सैकड़ा आवारा पशुओं को गांव के बारात घर मे बन्द करके हंगामा करने लगे थे जिससे विजयीपुर खण्ड विकास अधिकारी व तहसील प्रसाशन मौके पर पहुचा और किसानों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन किसान गोशाला बनवाने की बात को ले कर अड़े रहे।अंततः प्रसाशन को वापस लौटना पड़ा।
आखिर हार कर आज क्षेत्र के लगभग एक हजार किसान अराजनैतिक भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम व तहसील अध्यक्ष महेंद्रसिंह भदौरिया की अगुवाई में ट्रैक्टरों से तहसील परिषर पहुचे और जम के तहसील प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की।वही तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा किसानों की भीड़ देख कर मौके से निकल गए। इसके बाद नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार सिंह ने भी राजकुमार सिंह गौतम से बात की।और बारात घर मे बंद जानवरो को छोड़ने की बात कही।लेकिन किसान इस बात से सहमत नही हुए और गोशाला बनवाने की बात पर अड़े रहे।अभी तक किसानों की मांग न मानने पर तहसील अधिकारी भी बगले झांकते नजर आए।
आइये सुने क्या कहा किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने—

रिपोर्ट – अशोक सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here