फतेहपुर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन पर्व के अवसर पर सिद्धपीठ श्री बांके बिहारी मन्दिर परिसर का जिला प्रशासन एवं जनसहयोग के सहयोग से जल सरोवर के सौंद्रीयकरण का कार्य कराया गया है। जल सरोवर के मध्य में भगवान श्री राधा-कृष्ण के विग्रह का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अनावरण कर आम जन मानस को समर्पित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित उपस्थित रहे।