जिला पंचायत सदस्य ने किया दो मार्गों का शिलान्यास
हुसैनगंज, फतेहपुर । जिला पंचायत की क्षेत्र में दो सड़कों का निर्माण होना है जिनका शिलान्यास किया गया है।
भिटौरा विकास खण्ड के असनी रोड से शमशान घाट तक पहुँचने के लिए क्षेत्र वासियों को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता था।इसी प्रकार लालीपुर मार्ग से मुस्तफापुर का मार्ग बहुत खराब था।क्षेत्रवासियों ने हुसैनगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रामकिशोर से दोनों मार्गो को पक्का कराने की माँग की थी।असनी रोड से शमशान घाट तक 21 लाख 88 हजार रु की लागत से 400 मीटर मार्ग तथा 19 लाख 39 हजार रु की लागत से मुस्तफापुर को जाने वाला 380 मीटर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति मिली है।डीडीसी राम किशोर ने शुक्रवार को दोनों मार्गो का शिलान्यास किया।इस मौके पर प्रधान प्रेम सोनी,मुन्ना महाराज,राजेश कुमार,मेवालाल तथा कृष्णपाल मौजूद रहे।