फतेहपुर.. जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत मुराव ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के दर्जनों लोगों ने आवास एवं अधूरा गौशाला बनाने की मांग किया।चौपाल की बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी विनोद सिंह चंदरौला एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय से गाँव के गरीब लोगों ने अपने अपने घर बनाने के लिए आवास बनाने के लिए अधिकारियों से मांग किया है। अधिकारियों ने आवास के पात्र लोगों को भरोसा दिया है कि बहुत जल्द पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए प्रधानमंत्री आवास दिए जायेगें। मौके पर ही ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत रजिस्टर में सभी पात्र लोगों के नाम दर्ज कर लिया जाए। जैसे ही साइट खुलने पर अपलोड कर लें। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी ने सरकार की मनरेगा, आवास सहित अन्य योजनाओं के कार्यो की समीक्षा किया गया। वही किसानों ने चौपाल में पहूंच कर अधिकारियों बताया कि गाँव में गौशाला कई महीने से अधूरा पडा है। किसानों की इस समस्या पर अधूरें गौशाला का निरीक्षण भी किया गया । अधिकारियों ने किसानों से कहा कि गाँव बहुत जल्द गौशाला बनकर तैयार हो जायेगा। इस मौके पर एडीओं पचांयत कौशलेन्द्र सिंह, सचिव मंकरद कुमार मिश्रा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश शिवहरे, एपीओ नितिन कुमार श्रीवास्तव, जयकरन, विश्राम , अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here