नींद खुलने पर शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने पर बची जान, आरोपी मौके से फरार

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

संविधान रक्षक असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चारपाई पर हत्या करने की नियत से देर रात्रि बांध दिया। पीड़ित युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी संग पत्नी मौके से भाग निकले। पीड़ित युवक ने थाने आकर लिखित शिकायती पत्र दिया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के घरवासीपुर मजरे भैरवां निवासी सुखराज पासवान पुत्र सुखपाल ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शनिवार रात को अपनी पत्नी से खाना लेकर खाने लगा तो पत्नी के दिए हुए खाने कढ़ी में कुछ अजीब सा महसूस हुआ। पीड़ित ने पत्नी से दाल मंगवाया और चावल के साथ दाल खाने लगा, दाल का स्वाद भी अलग महसूस हुआ। किसी तरह थोड़ा दाल चावल खाकर वह बच्चों का बिस्तर लगाकर सुला दिया और खुद अपना बिस्तर लगाकर चारपाई पर सो गया। देर रात सोते समय युवक की पत्नी शोभा देवी और एक अज्ञात युवक ने दबा लिया, युवक की नींद खुली और देखा की वह चारपाई से बंधा हुआ है। शोर मचाने पर पत्नी ने पति का मुंह दबा लिया, किसी तरह से युवक ने शोर मचाया तो गांव के पड़ोसी और ग्रामीण घर की तरफ दौड़े। जिसपर युवक की पत्नी शोभा देवी और एक अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने रस्सी खोला और पति ने पत्नी का पीछा करते हुए भैरवां गांव पहुंचा। पत्नी को पकड़कर घर लाया और मोबाइल चेक किया तो जानकारी हुई कि लगभग 10 बजे पत्नी ने गांव के ही रहने वाले एक युवक से बात हुई है। पत्नी से पूंछतांछ दौरान पीड़ित युवक की पुत्री काजल ने बताया कि शाम चार बजे के करीब आशू तिवारी घर में दवाई फेंककर चला गया था। दवाई को मां ने उठाया था। घटना के बाद सुबह पति थाने आकर लिखित शिकायती पत्र दिया।
पीड़ित युवक सुखराज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को रविवार सुबह लिखित शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने थाना प्रभारी के न होने की बात कहते हुए सोमवार को बुलाया था। जब युवक सोमवार को थाने पहुंचा और पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही तो दारोगा डी डी वर्मा ने पीड़ित युवक को गाली गलौज करते हुए थाने से भगा दिया और कहा कि चाहे जहां जाओ मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा। जिससे पीड़ित युवक न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पति – पत्नी में आपसी विवाद हुआ है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी। एसएसआई पर पीड़ित द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here