यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आयी थी जहां उन्होंने सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान बताया कि भारत विभाजन की विभीषिका को लेकर 14 अगस्त के दिन मौन जुलूस निकाला जायेगा।और एक गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के जानकारी दी जायेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कुर्सी के लालच में भारत देश का बटवारा किया था।इस लिये 14 अगस्त को हमेशा विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि देश को आजादी दिलाने में नेता सुभाष चंद्र बोस और आजाद भगत सिंह जैसे देश भक्तों के कारण आजादी मिली है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उसके बाद भी कांग्रेस के लोग देश का बटवारा करने की सोच रहे हैं और कांग्रेस का कहना है कि केंद्र में सत्ता आने पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 को वापस लिया जायेगा।लेकिन कांग्रेस के लोगों को यह मालूम होने चाहिए कि जबतक देश की जनता है जम्मू कश्मीर से धारा 370 वापस नही होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत कलश यात्रा के तहत हर गांव से दिल्ली पहुँचग हर ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका होगी जहां 75 वृक्षों को लगाया जायेगा।जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी।उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों के नाम ग्राम स्तर पर पत्थर लगाकर शहीदों का नाम और प्रधानमंत्री का संदेश लिखा होगा।15 अगस्त की जहां भी आजादी के दीवानों की स्मारक बनी होगी वह पर तिरंगा झंडा फहराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि क्योंकि देश को आजादी दिलाने वाले लोगों को कांग्रेस ने कभी याद नही और उनके लिए सिर्फ नेहरू ही दिखाई दिए।जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आये उन्होंने ग्राम स्तर पर देश के लिये शहीद वीरों के नाम एक पत्थर और याद करने की शुरूआत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here