फतेहपुर जनपद के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अभैय्या लक्ष्मणपुर के निवासिनी आकांक्षा देवी पुत्री राजकुमार ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि उसका भाई हिमांशु कुमार पासवान अपनी बहन अर्थात पीड़िता को अपनी स्कूटी में बैठा कर अपने साथ 8 जून 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज आईटीआई रोड फतेहपुर में पेपर दिलाने गया था जहां स्कूल गेट के पास पहुंचकर उसका भाई अपनी स्कूटी खड़ी करने लगा उसी समय अतुल द्विवेदी पुत्र विनोद कुमार द्विवेदी निवासी कसेरूआ थाना कोतवाली सदर फतेहपुर शिवम पटेल पुत्र उमेश पटेल निवासी बहलोलपुर उर्फ भूपत पुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर उक्त दोनों लोगों ने पीड़िता के भाई के पास आकर पुरानी रंजिश को लेकर जबरन उसके भाई हिमांशु कुमार को धोखाधड़ी करके कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने पीड़िता के भाई को उक्त लोग अपनी मोटरसाइकिल यूपी 71ए एस 0270 में बैठा लिया और ढकौली राधा नगर के जंगल में ले गए और पीड़िता के भाई की हत्या करके उसके भाई की लाश को वापस अपनी मोटरसाइकिल में बीच में बैठा कर उक्त दोनों लोग आकर राधा नगर के अंदौली पुलिया के पास पहुंचकर उसके भाई की लाश मोटरसाइकिल उसी जगह गिरा कर फरार हो गए जहां पीड़िता ने बताया कि उसी समय पहले से एक चार पहिया वाहन खड़ी थी तथा ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों को देखकर उक्त दोनों लोगों ने चार पहिया वाहन में बैठकर फरार हो गए जहां पीड़िता आकांक्षा देवी का जैसे ही पेपर छूटा तो पीड़िता अपने कालेज से निकलकर बाहर आकर अपने भाई के मोबाइल फोन पर फोन लगाया तो कोई अज्ञात व्यक्ति उसके भाई के मोबाइल फोन पर बात की तो बताया की आशंका है कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसका भाई अंदौली पुलिया के पास रोड पर पड़ा हुआ है। वहीं पीड़िता ने बताया कि संबंधित थाना तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर आज 25 जुलाई को वह न्याय की उम्मीद लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है!!?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here