खखरेरु फतेहपुर सूबे की योगी सरकार द्वारा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण नारी शक्ति जैसे अनेक अभियान चला कर महिलाओं की सुरक्षा का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा थाना क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है जहां महिलाओं के साथ आये दिन मार पीट की घटनाएं सुनने को मिल रही है ऐसा ही एक मामला सूरतपुर गांव का प्रकाश में आ रहा है जहां की शिखा देवी पत्नी संजय यादव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा ससुर मानसिंह सास व देवर विनोद सिंह पुत्र मानसिंह प्रियंका देवी पत्नी विनोद कुमार मेरे पति को आये दिन भड़काते हैं कि तू इसको छोड़ दे हम तुम्हारी दूसरी शादी करवा देंगे इन्ही के कहने पर सभी लोग मारे पीटे हैं जिससे हाथ आंख व पैर में चोट आई है मेरा भाई विनोद भी समझाने आया तो उसे भी अपशब्द कहकर भगा दिए और बोले कि तुम्हारी बहन को नहीं रखेंगे जो करना हो जा कर ले इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मैं कोर्ट गया था मेरे जानकारी में नही है थाने में सूचना आई है कि कोई महिला आई है जैसे ही जानकारी मिलती है मै दिखवाता हूं