खागा। 15 जुलाई

खागा तहसील कानून गो और लेखपाल द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत तहसील दिवस मे डीएम के समक्ष की गई है। जिसमे कानून गो और लेखपाल द्वारा हदबंदी समेत विभिन्न कार्यों को करने एवज मे मनमाने धन की मांग किए जाने का आरोप लगाया गया है। डीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया है।

माडल बार एसोसिएशन खागा के अध्यक्ष जयनारायण सिंह व सीनियर अधिवक्ता महेंद्र राज सिंह की अगुवाई मे शिकायती पत्र देकर बताया कि हदबंदी नाप मे राजस्वकर्मियों द्वारा 15 हजार रुपए मांगा जाता है। मांगी गई रकम न देने पर नाप करने नहीं जाते है। जबकि इसकी शिकायत तहसीलदार को की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा भोला प्रसाद कानून गो जो कि धाता सर्किल मे और लक्षमी शंकर गुप्ता कोतला सर्किल मे कार्यरत है। आए दिन काश्तकारों से पैसे को लेकर झगड़ा फसाद करते है। इतनी ही नहीं सरलीकरण बैनामो मे लेखपालों द्वारा तीन महीने तक न्यायालयों मे रिपोर्ट नहीं दी जाती है। बल्कि बैनामो मे लिखे मोबाइल नंबर मे फोन करके पैसे की मांग करते है न देने पर रिपोर्ट न दाखिल करने की धमकी देते है। हालात यह है कि काश्तकारों का खतौनी मे नाम छह छह महीने तक नही चढ़ाया जाता है। जबकि शासन की मंशा है कि 35 दिन के अंदर दाखिल खारिज हो जाना चाहिए। लेखपाल और कानून गो की मनमानी से अधिवक्ताओं और काश्तकारों मे आक्रोश ब्याप्त है। अधिवक्ताओं ने लेखपाल और कानून गो की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस मनमानी पर रोक न लगाई गई तो सभी अधिवक्ता अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर महेंद्र राज, भूपाल सिंह, कपिल यादव, सुमन सिंह, कुलजीत चौधरी सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here