बस्ती। रविवार को समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने पं. सुनील कुमार भट्ट और राहुल कुमार के साथ तहसील परिसर में लगाये गये पौधों की कटाई, छटाई, निराई गुडाई किया। पौधों की सेवा करने के बाद गौहर अली ने कहा कि ऐसा करके उन्हें सुकून मिलता है। बिना पेड़ पौधों केे पशु से लेकर इंसान तक का जीवन असंभव है। कहा कि पेड़ जरूर लगाये लेकिन उनकी सेवा करते रहे। केवल फोटो खिचवाने की नीयत से पेड़ लगाने वाले भूल जाते हैं। पेड़ पौधों की सेवा से ही वे वृक्ष का आकार लेते हैं। बिना ट्री गार्ड के लगाये गये पौधे अक्सर नष्ट हो जाते हैं। बताया कि उनके द्वारा लगाये गये पौधे अब वृक्ष का आकार ले रहे हैं। पं. सुनील कुमार भट्ट ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति तभी मिलेगी जब हम प्रकृति को मित्र बनाकर आगे बढे।