खखरेरू : गीता जयंती के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खखरेरू कस्बे में विशाल सौर यात्रा रामलीला मैदान से निकाली गई जिसमें हजारों राम भक्त के हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय घोष करते हुए नगर भ्रमण किया माताएं बहने भी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी चार दिसंबर 1992 को बाबर के बनाए गए बाबरी मस्जिद की हिंदू कारसेवकों ने तोड़ दिया था जैसे बजरंग दल सौर दिवस के रूप में मनाता है
जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष अंबिका ज मुख्य वक्ता अजीत राज प्रांत संयोजक बजरंगदल ,संतोष विभाग मठ मंदिर प्रमुख जिला संगठन मंत्री ऋषभ , जिला अध्यक्ष डॉ अजय गुप्ता म,ठ मंदिर प्रमुख अवधेश मिश्रा, जिला सहसंयोजक राजू सोनकर ,सुनील साहू , धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संदीप तिवारी मातृशक्ति संयोजिका शुभ अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष ममता गुप्ता सह संयोजिका प्रसाद नरेश जी राजेश जी आशीष जी राजकमल जी अमित शर्मा जी महेंद्र राजपूत आशीष गुप्ता ,हिमालय रहे l

यात्रा में
क्षेत्रीय विद्यायक कृष्णा पासवान , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय भी शौर्य यात्रा में शामिल होकर भारत माता जय , जय श्री राम के नारे लगाए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here