फतेहपुर- मालुम हो कि मूलतः गाजीपुर थाने के पैगम्बरपुर बकरी गांव निवासी शिवशरण उर्फ विक्रम उर्फ बजरंगी को पुलिस ने हत्या सहित अन्य गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार कर करीब 3 वर्ष वर्ष पूर्व जेल भेजा था। दिनांक 2/2/2021 की सुबह 11 बजे बजरंगी को जिला कारागार से पेशी के लिए न्यायलय लाया गया था वहीं से वह पुलिस की सक्रियता को धता बता भाग गया था। मुल्जिम के भागने पर तत्कालीन एसपी सतपाल अंतिल ने दो सिपाही समेत लॉकअप मुंशी को तत्काल निलंबित कर दिया था तथा एसओजी समेत टीमों को लगाया था लेकिन मुल्जिम बजरंगी किसी के हत्थे नही चढ़ पाया था। बीती शाम गाज़ीपुर थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने मुखबिर की सटीक सूचना पर उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंग,व हमराही सिपाहियों के साथ फरार चल रहे मुल्जिम बजरंगी को लिलरा गांव मोड़ से बीती शाम 1किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।