हथगाम/फतेहपुर
प्रधाना अध्यापिका की लापरवाही से क्लास रूम में बंद मासूम को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निकाला गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर घटना की जानकारी लेने पहुँची मिडिया व ग्रामीणों के समक्ष प्रधानाअध्यापिका के बिगड़े बोल ।
फतेहपुर जनपद के हथगाम थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहापार के मजरे महरुपुर प्राथमिक विद्यालय में बीते दिन शुक्रवार को एक मासूम बच्ची शिक्षिका की लापरवाही से क्लास रूम में ही बंद रह गई विद्यालय परिसर में ताला लगाकर अपने घर को चले गए, छुट्टी के बाद जब घंटो बेटी घर नही पहुची तो परिजनों ने खोजबीन सुरू कर दी खोजते हुए स्कूल पहुच गए क्लास रूम से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद PRV 1176 पुलिस भी मौके पर पहुची और क्लास रूम का ताला खुलवा कर बच्ची को रोते बिलखते बाहर निकलवाया।
घटना की सूचना के प्रकरण में विद्यालय स्टाफ से जानकारी प्राप्त करने मीडिया पहुँची जिसपर विद्यालय द्वारा हुई लापरवाही स्पस्ट की , तो वहीं जिम्मेवार आरती तोमर ने घटना क्रम की जानकारी देने पर धमकी भरे बोलों से आक्रोश जताया /
जहाँ पर आधा सैकडा ग्रामीणों की उपस्थित में दीपाली के पिता अवधेश कुमार ने घटना की लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी को देकर न्याय की फरियाद लगाई,/
अब देखना यह है कि क्या इस प्रकार की घटना पर प्रशासन कोई कठोर कार्यवाही करता है या फिर ठंडे बस्ते पर डाल देता है,।