फतेहपुर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कोटेदारों ने आज स्थानीय सीपीएस स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिला अध्यक्ष ने गोष्ठी में आए हुए सभी कोटेदारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराने का मौका दिया उन्होंने कहा कि हम सभी कोटेदारों की बहुत ही गंभीर समस्याएं हैं जिनके बारे में बारी-बारी से सभी कोटेदारों ने अपनी बात रखी जिलाध्यक्ष ने गोष्टी के उपरांत सभी कोटेदार एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि मां जुलाई दी शिकायत में खाद्यान्न का पैसा चालान द्वारा जमा कराया गया था निशुल्क वितरण कराया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं कराया गया तत्काल भुगतान कराया जाए मां नवंबर 20 22 में खदान का पैसा चालान द्वारा जमा कराया गया था निशुल्क वितरण करा गया था लेकिन आज तक इसका भी भुगतान नहीं किया गया इसे भी तत्काल भुगतान करा जाए मां दिसंबर से मां मई 20 23 का कमीशन का भुगतान भी शीघ्र कराया जाए सिंगल स्टेप डिलीवरी पूर्णता फेल है शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है कृपया ठेकेदारों को निर्देशित कर खदान दुकान तक पहुंचाने का सहयोग अपेक्षित है खदान पूर्ण मात्रा तथा बोरी का वजन सहित दिलाया जाए ई पास मशीन में वितरण के समय नेटवर्क की बहुत अधिक समस्या की स्थिति से गुजरना पड़ता है 4G नेटवर्क तथा सिम से संचालित कराया जाए जिससे कि उपभोक्ताओं से विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो सके मशीनों को रिचार्ज कराया जाए यूनिट जोड़ने और काटने का ऑप्शन पूछने चक्की आईडी से कर दिया जाए क्योंकि उसमें जिला अधिकारी की व्यस्तता के कारण इस कार्य में काफी विलंब होता है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का चावल जिन राशन डीलरों को प्राप्त कराया गया था उसका समायोजन कराए जाएं अधिकारी से मांग है कि समस्त राशन डीलरों की समस्याओं से अवगत होते हुए निस्तारण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में राशन डीलर माजून 2023 का वितरण करने में असमर्थ होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश सतना गल्ला के अध्यक्ष भारत साहू तनु जयसवाल सौरभ अग्रहरि विनोद मानवेंद्र सिंह विकास सिंह सिंगर चंद्र सिंह कमलेश कुमार फूलचंद मौर्या दिलीप गुप्ता जमाल अख्तर भरत सिंह बलवीर यादव अरविंद अवस्थी आशु सिंह ओमप्रकाश विनोद कुमार पटेल सिया राम पटेल अवधेश तिवारी विमल सिंह मेवालाल एवं सैकड़ों कोटेदार मौजूद रहे