👉 चाय पी कर लोगों ने रजा का अदा किया शुक्रिया
फतेहपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने सदर अस्पताल के ठीक सामने नि:शुल्क चाय वितरण का स्टाल लगाकर हजारों लोगों को चाय का वितरण कराया। भीषण ठंड से ठिठुर रहे ने गरमा गरम चाय की चुस्कियां लेते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा का शुक्रिया अदा किया। राहगीरों का कहना रहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे गरीब लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान होती है। चाय वितरण के दौरान विभिन्न वार्डों के सभासद एवं समाजसेवी मौजूद रहे।