फतेहपुर के कलक्टर गंज स्थित एक लॉज में फतेहपुर कायस्थ पाठशाला चुनाव के बाबत बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाग लिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह की पत्नी विनीता सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव एडवोकेट ने भाग लिया। बैठक का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान 25 दिसंबर को प्रयागराज की धरती में होने वाले कायस्थ पाठशाला के मतदान के बाबत चर्चा की गई। और फतेहपुर से ज्यादा से ज्यादा मतदान की रणनीति बनाई गई।वहीं वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा की कायस्थ पाठशाला से फतेहपुर के तमाम मतदाता जुड़े हैं और इस चुनाव के बाद फतेहपुर के निर्धन गरीब कायस्थों के बच्चों का चिन्हाकन करके छात्रवृत्ति दिलाने का काम किया जाए। एक कायस्थ भवन फतेहपुर की धरती में बनवाया जाए। जिससे यहां पर रहने वाले निर्धन कायस्थों को अपने बच्चों के शादी विवाह में वह भवन काम आ सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की कायस्थ पाठशाला का चुनाव हर 5 वर्ष में होता है और इस ट्रस्ट से जुड़े हुए तमाम सदस्यों को जब जिस प्रकार जरूरत पड़ती है वह काम करते हैं उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह चुनाव मैदान में है और अगर वह जीतते हैं तो फतेहपुर के जो भी लोग कायस्थ पाठशाला से जो मांग किए हैं उसको पूरा करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला महामंत्री चांदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव सुधांशु श्रीवास्तव अरुणा श्रीवास्तव, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, लवली श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव,रूपाली श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, गोपेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, कमलेश सिन्हा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुधांशु,पंकज श्रीवास्तव, इंद्रेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल आयोजन अमित श्रीवास्तव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here