फतेहपुर: सदर तहसील क्षेत्र की सहकारी समिति चकबरारी बिलंदा में 19 मार्च को अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था । जिसमें अध्यक्ष तथा सदस्यों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ था।

बृहस्पतिवार के दिन कार्यक्रम के अनुसार मैं चकबरारी बिलंदा सहकारी समिति में सचिव रामबरन यादव ने समिति के नवनिर्वाचित थाना थारियाव क्षेत्र के खलीलपुर गाँव निवासी अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष नवल किशोर और सात सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की अध्यक्ष समेत कुल नौ सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने सचिव रामबरन यादव और अन्य सदस्यों तथा समिति में उपस्थित सम्मानित किसानों तथा प्रधानों और अन्य लोगों को पूरा भरोसा दिलाया कि पूरी इमानदारी से समिति में कार्य किया जाएगा। तथा गेहूं और धान तोल से लेकर खाद खरीद तथा अन्य दूसरे कामों में भी किसी भी किसानों की सभी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। समिति में जो भी कार्य किया जाएगा । वह पूरी तरह से पारदर्शी और किसानों के हित में होगा।

अभिषेक प्रताप सिंह अपने परिवार में लगातार चौथी पीढ़ी में अध्यक्ष बने हैं । इसके पहले उनके पर बाबा जगमोहन सिंह अध्यक्ष बने थे । और समिति में ताला बंद था। उन्होंने किसानों के हित में ताला खुलवाया था । और खाद बिक्री से लेकर सभी कार्य शुरू हुए थे। इसके बाद इनके बाबा रूद्र पाल सिंह कई बार समिति के अध्यक्ष बने। वही पिछले चुनाव में अभिषेक प्रताप सिंह की मां गिरजेश सिंह समिति की उपाध्यक्ष बनी थी। और इस बार के चुनाव में अभिषेक प्रताप सिंह ने बाजी मारी और लगातार चौथी पीढ़ी में समिति के अध्यक्ष बने शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने बाबा पूर्व अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह से आशीर्वाद लिया।

    इस मौके के सपथ ग्रहण  समारोह में समिति के पूर्व अध्यक्ष रूद्र पाल सिंह , हसनापुर प्रधान सोनू सिंह ,देव नारायण सिंह , प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखन लोधी , सुरेंद्र लोधी , मोहम्मद शाहिद , प्रधान सौरभ लोधी , डॉक्टर इरशाद उर्फ पप्पू , चंद्रभान सिंह भदोरिया , शिवसागर अग्रहरी , योगेश गुप्ता , सत्य प्रकाश तिवारी , छेदीलाल समेत सभी सदस्य और अन्य ग्रामीण तथा किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here