भाई ने लगाया हत्या का आरोप
पैसे के लेंन देन सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू
चौडगरा/फतेहपुर
औंग थानाक्षेत्र के MLMP मैदा फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार श्रमिक की फैक्ट्री के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे हड़म्कंप मच गया। चर्चा है कि कई घण्टे पुराना शव देख परिजन भड़क गए।
सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार आशीष पुत्र सन्तोष पाल निवासी धनउ निवादा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 31 वर्ष मैदा फैक्ट्री में करीब 5 वर्ष से मजदूरी का काम करता था। मृतक के भाई अमर सिंह ने आरोप लगाते हुए कम्पनी के ही मालिक विवेक राठी, संजय राठी,मैनेजर मदन दिक्षित के साथ मिलर शोभा सिंह रुम पार्टनर चन्द्र शेखर पर आरोप लगाते हुए पैसे लेने के विवाद का हवाला देते हुए भाई को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की।
उधर सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना औग कांति सिंह पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भेजा।
जानकारी के अनुसार कई घंटे पुराना शव देख परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे।
संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस टीम पैसे लेने देने सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू हो गई ।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर