फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कृष्ण बिहारी नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन कक्ष में जाकर छात्र/छात्राओं से पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम की जानकारी किया साथ ही अध्यापिका से दी जा शिक्षा की गुणवत्ता की तहकीकात किया और कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। छात्र/छात्राओं को होली खेलने के लिए पिचकारी, अबीर-गुलाल, जमेट्री बॉक्स, नमकीन, मिष्ठान आदि का वितरण किया, छात्र/ छात्राएं होली की सामग्री पाकर उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। जिलाधिकारी ने कहा होली रंगों का त्यौहार है। त्यौहार को सुरक्षात्मक व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये।
इसके पश्चात श्री बाँके बिहारी मंदिर शांतिनगर के परिसर में तालाब के जीर्णोद्धार/ कायाकल्प हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द से जल्द जीर्णोद्धार/ कायाकल्प पूर्ण कराया जाय साथ ही मंदिर परिसर में खाली जमीन में पौधे, झूले आदि लगाए जाय। मंदिर परिसर में जिलाधिकारी ने बरगद, पीपल, मुख्य विकास अधिकारी ने बेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने अशोक, उपजिलाधिकारी अधिकारी ने आँवला का पौध रोपित किये।
इसके उपरांत श्री बाके बिहारी मंदिर में जिलाधिकारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया। समस्त जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल व सुरक्षात्मक ढंग से मनाने की अपील की। मंदिर परिसर में नागरिकों के साथ अबीर-गुलाल लगाकर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बड़े उत्साह से होली खेली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर, प्रदीप गर्ग, शैलेन्द्र शरण सिम्पल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here