फतेहपुर। सोमवार को शहर समेत जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में स्थापित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में होलिकोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों ने गुरुजनों को अभी लगाकर जहां होली को उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी वहीं गुरुजनों ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। इसी कड़ी में शहर स्थित लिल्स बगिया, पटेल इंटर कॉलेज स्कूल में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित होली मिलन समारोह में निदेशक अतुल सिंह सचान ने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों व रंगों का पर्व है। इस दौरान बच्चों ने गुरुजनों को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और होली गीतों पर जमकर थिरके। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका नेहा सिंह सचान, प्रधानाचार्य जीतेन्द्र सिंह के अलावा विद्यालय का समूचा स्टाफ मौजूद रहा। उधर सरस्वती बाल मंदिर रघुवंश पुरम मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शाखा में तैनात शिक्षक शिक्षिका शामिल हुई और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान फाग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी धुन पर मगन होकर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं होली पर्व का आनंद लेते रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी के अलावा सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय की विभिन्न शाखा विद्यालयों से आए हुए शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल रहे।