खखरेरु फतेहपुर सूबे की योगी सरकार के द्वारा समय समय पर महिला सशक्ती करण अभियान चला कर महिला की सुरक्षा का दावा किया जाता है लेकिन यह दावा खखरेरू थाना क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है इस क्षेत्र में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार होता रहता है ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के पौली गांव में प्रकाश में आ रहा है जहां कि रामरती देवी पत्नी संजीव रैदास निवासी पौली ने थाना खखरेरू में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मैं बेरोजगार होने के कारण जीवन यापन के लिए बकरी पालन किए हुए हूं दिनांक 15दिसम्बर को लगभग 8बजे अपने मकान से रोड़ के किनारे यूनानी अस्पताल के पास ग्राम समाज की जमीन में खडे़ गूलर के पेड़ से बकरियों के लिए हरा चारा काट रही थी उसी समय गांव का ही रिजवान अंसारी पुत्र जमीन हसन उम्र लगभग 24 वर्ष रंजिसन मुझको जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घूसों व डंडों से मारा पीटा है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित सिंह से बात करने पर बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है तथा मुकदमा भी लिखा गया है