फतेहपुर उत्तर प्रदेश प्रयागराज मण्डल (दोआबा) जनपद फतेहपुर के पावन वीर बलिदानी अमर सूरमाओं की धरती ब्लॉक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली निवासी श्री माता वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर के पुजारी देशभक्त शिवसेवक महात्मा वैष्णोंदास शिवकरन राष्ट्रहित में देश की सरहद पर तैनात जल,थल,वायु तीनों सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ती मिले सबके साथ न्याय हो माता के मन्दिर अपनी जन्मभूमी से कठोर दृड़ संकल्प लेकर 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक सम्मान प्रर्थना जन जाग्रति फैलाते कई धार्मिक तीर्थ स्थानों में नंगे पैर राष्ट्र उन्नति की कामना करते सर्वशक्तिमान महाशक्ती और राष्ट्र का यश कीर्तमान तिरंगा ध्वजा हाथों में उठाये अकेले ही जम्मू-कश्मीर माँ वैष्णो नीलम घाटी चाईना बार्डर किश्तवाड़ श्री चण्डी माता मचेल पैदल दूसरी बार जा रहे हैं हम आपको बताते चले गर्मी के मौसम की चिल चिलाती धूप और गर्म हवा की लू में जब लोग अपने आप को बचाते है उस समय देशभक्त शिवकरन तपती सड़क पर भारत माता के जयकारों के साथ चल रहे थे कई जगहें ऐसी भी रास्ते मेंआयी हैं जहाँ मन्दिर और गाँव के लोग रात्री में रूकने नही दिया बोले यहाँ रूकने की जगह नहीं है आगे जाओ देशभक्त शिवकरन कई बार रातों में भी चलते रहे हैं फिर दिन में थोड़ा आराम नींद के बाद आगे चले हैं पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, उत्तरांचल, होते हिमांचल प्रदेश
नालागढ़ में धूप बारिश मौसम के बदलाव से टाईफाइड बुखार बन गया शरीर मे केवल शेल प्लेटें चालिस हजार बची है यह हालात देख नालागढ़ एम एले लखविंदर सिंह राणा ने देशभक्त शिवकरन को अपनी चार पहिया वैन में बैठने को कहा पर देशभक्त ने किसी की एक बात नहीं मानी गम्भीर नाजुक हालात में माँ वैष्णों माँ चण्डी का नाम बुलाते सात किलो मीटर पैदल चल 23 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 प्राईवेट लार्ड महावीरा हास्पिटल दत्तोवाल आई.सी.यू.में पूरा ख्याल रख डाक्टरों ने इलाज किया हास्पिटल के डाक्टर स्टाफ ने वाहन ट्रेन से जाने को समझाया पर देशभक्त शिवकरन अपने सैनिक भाईयों के सलामती के लिए दृड़ संकल्प से पीछे नहीं हटे थोड़ा सेहत में सुधार देख फिर से पैदल यात्रा में कदमों से कदम चल दिए जम्मू-कश्मीर जिला किश्तवाड़ तहसील पाडर श्री चण्डी‌ मचेल माता की बर्फीली नुकीली पथरीली पहाड़ियों में नंगे पैरों चलते हाँथों में सर्वशक्तिमान महाशक्ती और राष्ट्र का यश कीर्तमान तिरंगा ध्वजा उठाये जिला फतेहपुर भारत माँ का लाल देशभक्त शिवकरन बर्फ की घाटियों में आज कर रहा हैं कई कष्टों से भरा तकलीफों का सामना सैनिक बल ने पहले रोका बोले आगे का रास्ता बन्द है दो फुट से उपर बर्फ पड़ी हैं फिर पूछताछ जाँच नाम पता लिख भारत माता की जय बोल आगे जाने दिया आप सोच कर देखे इस विकराल की ठण्ड में जहाँ आज लोग घरों में आग के सहारे और कपडे बिस्तरों से बाहर नहीं निकलते वहीं फतेहपुर का लाल देशभक्त शिवकरन कई दिनों से बर्फीली हवाओं में संघर्ष कर राष्ट्रहित की कामना कर चिनाब नदी के किनारों पर जिंदगी मौत के साथ श्री चण्डी‌ मचेल माता के दरबार की ओर बढ रहे है ऐसे राष्ट्र प्रेमी देशभक्त का जज्बा साहस देख चर्चाएं हो रही हैं और सभी लोग सराहना कर आशिर्वाद देते हैं ईश्वर की महाशक्तीयों से शिवकरन के लिये प्रार्थना कर स्वस्थ्य शुभ मंगल की कामनाएं देते हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here