संवाददाता महेश प्रजापति फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फाइव स्टार टीम ने शानदार बल्लेबाजी करके जीत लिया विजयी टीम को5100 रुपए नकद व ट्राफी देकर उत्साह वर्धन किया गया रनिंग टीम को 2100 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
ऐझी क्रिकेट टूर्नामेंट धर्मपुर गांव के मैदान में खेला गया अठ्ठाइस फरवरी को मैच का शुभारंभ हुआ था जो आज उन्नीस मार्च को संपन्न हो गया फाइनल मैच ऐझी टीम व फाइफ स्टार टीम के बीच निर्धारित सोलह ओवर का खेला गया ऐझी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 84 रन बनाकर आल आउट हो गई ,
जवाब में उतरी फाइव स्टार टीम ने महज सात ओवर में लक्ष्य भेदकर टूर्नामेंट जीत लिया
विजयी टीम को मुख्य अतिथि भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने इक्यावन सौ रुपये नकद ट्राफी मेडल देकर उत्साहवर्धन किया पराजित टीम को 2100 रुपए नकद व मेडल देकर सम्मानित किया गया
टूर्नामेंट में बावन टीमों ने प्रतिभाग किया विजयी टीम के कैप्टन शिवम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब गुड्डू मिश्रा को दिया गया पराजित टीम के कैप्टन अजय सिंह को भी शांत्वन पुरुस्कार दिया गया है इस मौके पर भाकियू के अजय सिंह चौहान महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी दर्शक मौजूद रहे ।