फतेहपुर आज दिन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, शान्ति नगर में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल द्वारा प्रतिभाग किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि हौसला है तो बिना हाथों के भी लिख सकते हैं, बिना पैरों के भी चल सकते हैं, बिना आँखों के भी देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा “मिशन सबला” के अन्तर्गत 05 दिव्यांग बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते में रू0-1000/- की धनराशि का योगदान दिया गया और पासबुक देकर मिशन सबला को प्रोत्साहन प्रदान किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी कहा कि यह मिशन दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त करने के लिए शुरू किया गया है। “मिशन सबला” के अन्तर्गत 210 दिव्यांग बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता विगत माह खोला गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त प्रयास से 150 दिव्यांग बच्चों की क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी 150 बच्चों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 05 निरामया कार्ड एवं 05 दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। माँ गंगा देवी दिव्यांग संस्थान द्वारा 250 दिव्यांगजनों को खाने का पैकेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुशवाहा समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुश्री शालिनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here