सड़क हादसे में युवक हुआ बुरी तरह घायल
खागा/फतेहपुर
खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई हनुमान मंदिर निकट दो बाइकों की आपस में भिड़ंत पर युवक हुआ बुरी तरह घायल घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन सीएससी हरदो भर्ती कराया गया तो वहीं बाइक सवार युवक बाइक छोड़ मौके से हुआ फरार जहां पर डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर किया/

खागा कोतवाली अंतर्गत बहलोलपुर ऐलई निवासी दिनेश पाल उम्र 40 वर्ष अपने खेत की रखवाली कर शाम लगभग 7:30 बजे घर वापस आ रहा था तभी खागा की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दिनेश पाल बुरी तरह घायल हो गया जिसकी शिकायत 112 डायल की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन सी एस सी हरदो भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत चिंताजनक दें जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही बाइक सवार अपनी बाइक यूपी 71 A H 9161 मौके पर छोड़ फरार हो गया जिसकी शिकायत पीड़िता रेखा देवी पत्नी दिनेश पाल निवासी बबुलापुर ऐलई ने खागा कोतवाली में दर्ज कराई,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here