महादेवा बाराबंकी।महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब।भारी संख्या में दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने लाखों की तादाद में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लोधेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण की बैरीकेडिंग में लाइन में लगकर शिव भक्त धीरे-धीरे महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।हर हर महादेव बम बम भोले नाथ शिव शंभू के जयकारों से पूरा महादेवा क्षेत्र गुंजायमान हो गया है।जगह-जगह महादेवा में लोग ओम नमः शिवाय जाप,सत्यनारायण कथा ,श्री रामचरितमानस पाठ व शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारा कर रहे है। महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त लोधेश्वर महादेव का गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही,शहद,इंद्रजौ, अच्छत भांग ,धतूरा,फल फूल, माला , पंच मेवा एवं तरह-तरह के सुगंधित पुष्पों से भगवान का पूजन कर जलाभिषेक किया।सुरक्षा के दृष्टिगत लोधेश्वर गर्भ ग्रह में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।पूरे महादेवा मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है।कंट्रोल रूम से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है।हजारों की संख्या में पुलिस बल पूरे महादेवा क्षेत्र में तैनात है।महादेवा मेला अध्यक्ष जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार , एसपी दिनेश कुमार सिंह,मेला सचिव एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार सीमा भारती, सी ओ आलोक कुमार पाठक ,कोतवाल रत्नेश पांडे ,चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी लगातार मेले का निरीक्षण कर रहे हैं।पूरे मेले में शांति व्यवस्था कायम है।आराम से श्रद्धालु लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मनवांछित फल प्राप्त कर रहे हैं।