आज दिनांक 9/5/2024को फतेहपुर लोक सभा प्रत्याशी अपने जनसैलाब सहित खागा विधानसभा सभा मे किया भ्रमण जिसमे खागा नगर पंचायत मे गाधी पार्क के पास स्थित बसपा कार्यलय मे कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्याशी जी को माला पहनाकर किया स्वागत के पश्चात प्रत्याशी को खागा नगर किशनपुर चौराहा होते हुए रेलवे ओवर ब्रिज होकर त्रिलोचनपुर पलवाहार एकौरा मोड विजयीपुर अमनी रारी किशनपुर एकडला आदि लगभग 4से 5 दर्जनो गावो मे काफिले के साथ जनसम्पर्क किया।
जिसमे कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक चौराहे गली मोहल्ले मे मतदाताओ व कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए मतदाताओ ने विश्वास भी दिलाया कि इस बार के चुनाव मे परिवर्तन लाना बहुत ही जरुरी है जिसमे शिक्षा स्वास्थ रोजागार बहन बेटियो की इज्जत आबरू बचाने के साथ साथ बेरोजगारी से निजात पाना है तो बहन कुमारी मायावती जी को प्रधान मंत्री बनाना है जिसमे फतेहपुर लोकसभा प्रत्याशी डाक्टर मनीष सचान जी को सासंद बनाकर दिल्ली भेजने का विश्वाश दिलाया जिसमे सचान जी ने विश्वास दिलाया कि पेशे डाक्टर होने के नाते हमे पता है कि किस मर्ज का इलाज करना है और साथ ही उन्होने कहा है कि मेरे फतेहपुर की सभी माताए बहने नवजवान साथी बुजुर्ग सभी डाक्टर मनीष सचान है मै चुनाव नही लड रहा हूँ मेरे ल़ोकसभा के सभी मतदाता चुनाव लड रहे है
जिसमे खागा पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम बामसेफ संयोजक सिपाही लाल यादव विधान सभा अध्यक्ष मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा विनोद गौतम पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सुरेश राही अरूण केशकर प्रवेश कुमार विजय कुमार छोटेलाल पटेल डाक्टर अशोक पटेल वकील अहमद फूल चन्द्र गौतम रामहित प्रियदर्शी चन्द्र शेखर रामबचन बाबू जूबेर खान सूरज पाल गौतम विश्राम दास एंव खखरेडू नगर अध्यक्ष चाईना जी हंसराज गौतम कश्मीरी लाल श्री चन्द्र गौतम श्यामू निषाद प्रवेश निषाद जवाहर लाल शुधाशुं सुरेश कुमार सुशील गौतम दिलीप गौतम निरंजन गौतम जितेंद्र पटेल रामस्वरूप पटेल शोहवन पटेल रमेश पटेल दो से तीन दर्जन माताए बहनो के साथ विधानसभा के लगभग 3से 4सौ लोग काफिले मौजूद रहें
संवाददाता सुशील कुमार