भोजन जन सेवा समिति तत्वाधान में हमेशा से जन्मदिन, शादी की सालगिरह या विशेष त्योहारों को अनवरत गरीबों के संग खुशी के मौके को साझा करती चली आ रही है जिस क्रम में आज रविवार को शाम 4 बजे सामिति के कार्यों से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश सचिवालय की नीतू मंगलानी ने कीर्तिशेष बेटी तृप्ति मंगलानी का 33 वा जन्म दिन यादगार बनाने के लिए शहर के भिटौरा रोड जमालपुर मवइया स्थित वृद्धजन आवास के वृद्धजनों के बीच मनाया। जन्म दिवस के अवसर पर नीतू मंगलानी का फतेहपुर आना संभव नही हो पाया तो यह कार्य समिति के कुमार शेखर को सौंपा की उन वृद्ध जनों को जन्म दिन के मौके पर जलपान करवा दे।तभी सर्वप्रथम वृद्धजन आवास पहुंचकर वृद्ध जनों को जलपान कराया।बुजुर्गों ने पहुंचे अतिथियों को आशीर्वाद दिया छोटी बहन साक्षी मंगलानी का मानना है।कि जो आजकल उक्त शुभ अवसरों पर केक काटकर एक दूसरे के मुंह में लगाने का चलन है।वो सरासर गलत है उसे एक दूसरे के मुंह में ना लगाकर बचे हुए केक को ऐसे लोगों के बीच जाकर वितरण करे।और जन्मदिन या अन्य उत्सव मनाए तो ऐसी खुशियों को ऐसे लोगों बीच मनाए और जो कुछ भी हो इन्हें खिलाकर इनकी भूख मिटाने का कार्य करें।जिससे आपको आत्मिक खुशी के साथ-साथ पुण्य लाभ भी प्राप्त होगा एक बार करके देखिए अच्छा लगेगा
इस अवसर पर समिति के संस्थापक कुमार शेखर, शैलेश साहू,अंकित वर्मा,सोएब,वृद्ध आश्रम की नीतू वर्मा,अशोक यादव,संदीप,दीपक दुर्गा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।