कौशाम्बी– कोखराज थाना क्षेत्र के फकीर बक्श के पुरवा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है जानकारी के अनुसार महताब अली (19),पुत्र नन्हे ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है पिता-पुत्र दोनों अकरहते थे और परिवार के लोग बाहर रहते हैं नन्हे का आरोप है कि गांव के निवासी गुड्डू कोरी पुत्र स्व.परागे 1 एक माह पहले बच्चो को लेकर कंचे खेलने कि वजह से आपस में विवाद हुआ था जिसके बाद महताब गुड्डू कोरी से हाथ जोड़कर माफी भी मांगा था लेकिन गुड्डू नही माना और वह थाने जाकर अप्लीकेशन देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज लगवा दिया और फिर बार बार समझौते को लेकर महताब से 60000 ₹ कि मांग रहा था कल सुबह फिर गुड्डू ने महताब को धमकाया फिर शाम को कसंगीत उपस्थिति में घबराकर उसने फांसी लगा लिया है