खागा – अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार खागा कोतवाली अंतर्गत मंझिलगव चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह हमराहियो के साथ गस्ती में निकले थे जहां पर पुलिस को देख संदिग्ध युवक दुबक कर भागने लगा शक के आधार पर जांबाज हमराहियों के साथ दौड़- कर गिरफ्तार कर लिया वही जामा तलाशी अभियुक्त के पास से एक आदद देसी तमंचा 315 बोर 2 आदद जिंदा कारतूस व 2आदद देसी बम बरामद हुए/
अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था जहां पर जनपद बॉर्डर अमाव गांव के बाहर कनवार मोड़ के पास जीटी रोड पर संदिग्ध रूप में खड़ा दिखा जिसे गिरफ्तारी उपरांत दोषी अभियुक्त परवेज सिदिकी पुत्र आबिद हसन निवासी अमाव थाना खागा जनपद फतेहपुर का रहने वाला जिसे अपराध संख्या 447/0 22 धारा3/25 IPC तथा अपराध संख्या 448/022 धारा 4/5 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here