फतेहपुर l नमामि गंगे के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर गंगा किनारे देश के आन बान शान के प्रतीक तिरंगे लहराए जाएंगे l नमामि गंगे के संयोजक एवं गंगा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने खास तैयारी की है l उन्होंने बताया कि समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की टोली के साथ भिटौरा के पुराने पक्के घाट से होते हुए देवघाट, ओम घाट ,बलखंडी घाट, रामचंद्र घाट, खुसरूपुर घाट, हाजीपुर गंगा घाट , आदमपुर घाट, शिवराजपुर गंगा घाट, नौबस्ता घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों में तिरंगा फहराएंगे l नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल को प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय ध्वज प्रभारी शत्रुघ्न लाल एवं अतुल श्रीवास्तव ने सशुल्क झंडे उपलब्ध कराएं l इस अवसर पर समिति के सुरेंद्र पाठक, जयशंकर गुप्ता , राधेश्याम हायरण, विनोद गुप्ता मनोज, आशीष मौजूद रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here