*गरीब की रसोई से दूर हो रही दाले, दाम छू रहे आसमान*
संविधान रक्षक समाचार सेवा फतेहपुर संवाददाता
जहां आज महंगाई सिर चढकर बोल रही है आम आदमी की थाली से कल का स्वाद गायब होते हैं दिख रहा है जिस्म की अरहर की दाल सबसे महंगी है हरी सब्जियों के अलावा दाल होना जरूरी होता है इधर दलहन के दामों में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है जिससे अरहर दाल चना दाल मसूर दाल उड़द दाल आदि सभी दलों के दाम बढ़ गए अरहर की दाल में काफी विशाल आया एक मां पहले या दाल लगभग 140 रुपए किलो थी इस समय 180 रुपए तक पहुंच गई ऐसे में मध्यम मार्गी व गरीब तबके के लोग अरहर की दाल नहीं खा सकते हैं परचून दुकानदार ने बताया कि दालों में भारी बढ़ोतरी हो गई है सर्दियों में अरहर की दाल की अधिक मांग होती है आईये जरा नजर डालते हैं
*कितनी तेजी में दालों की दामों में उछाल*
*दाल*। *अब*। *छः माह पूर्व*
अरहर- 180 140
मसूर- 100 90
काली मसूर- 100 90
धुली मसूर – 120 90
मूंग- 120 110
उडद- 140 120