खनन माफिया से परेशान पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
खनन माफिया पर वृद्धा के पैसे हड़पने का आरोप
महिला ने रो रो कर सुनाई अपनी समस्या
पीड़ित वृद्धा को रोते देख भावुक हुए -थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह
पीड़िता ने पैसे ना होने के चलते नातिन की पढ़ाई न होने की बताई समस्या
थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने चौकी इंचार्ज मनीष राणा को भेजकर बच्ची का एडमिशन व कापी किताबों की कराई व्यवस्था
पीड़िता से थानेदार ने कहा पढ़ाई मे नहीं होगी किसी प्रकार की समस्या