खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खखरेरु में गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी है। जिससे किसान का काफी नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्बीर के गेहूं खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।वही ग्रामीण शोएब अख्तर, अफजल वारसी, अमन खान अनिकेत सिंह, आसिफ टेलीकॉम ने मौके पर पहुंच कर आग में किसी तरह काबू पा लिया आग की खबर सुनकर मौके पर लेखपाल ने किसान के हुए नुकसान का मुआयना किया। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के चांदपुर औढ़ेरा गांव के किनारे खोई के ढेर में आग लग गई। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जो फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए आई कुछ देर पानी चलने के बाद पम्प बिगड़ने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गांव के लोगों की मदद से पास में लगे समर्शिबल को चला कर आग को काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।और दूसरे फायर ब्रिगेड की वाहन को आने के लिए सूचना दिया गया। फायर ब्रिगेड खागा प्रभारी तेज प्रकाश वर्मा ,सहायक कामेश्वर मिश्रा , रमेश चन्द्र द्विवेदी, राम कृष्ण अवस्थी कर्मी आग को काबू पाने में लगातार कोशिश कर रहे है प्रभारी ने बताया कि पम्प फसने के कारण फुहारा न काम करने की वजह से दूसरे गाड़ी को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here