अधिकारी योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये : डीएम शशांक त्रिपाठी
डीएम ने डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य अपडेट रखने के दिये निर्देश
खराब रैंकिंग वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस
बाराबंकी, 17 मार्च। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के सम्बन्ध में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के कार्यो में रैंकिंग खराब होने पर नाराजगी जताई और सम्बंधित अधिकारियों को रैंक में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति धीमी होने पर रैंकिंग में गिरावट आई है इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये। पंचायती राज विभाग के कार्यों में भी आपेक्षित सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। निपुण परीक्षा आकलन और मध्यान्ह भोजन की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। सेतु निर्माण कार्य में रैंकिंग कम होने के कारणों की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। नई सड़कों के निर्माण की रैंक बी आई है इसमें भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जिससे रैंक में आवश्यक सुधार हो सके। समाज कल्याण और सीएमआईएस विभाग की रैंकिंग में आवश्यक सुधार के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य विभाग को 108 एम्बुलेंस सेवा में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में आपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी के मामले में प्रगति कम रहने पर सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों की फैमिली आईडी बनाई जा सके। पर्यटन विभाग को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीण स्टेडियम में ओपेन जिम निर्माण के कार्यो को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत पूर्व दशमोत्तर एवं दशमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति के सम्बंध में जानकारी ली। यूपी नेडा विभाग, हार्टिकल्चर, बिजली विभाग, कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। मनरेगा, दुग्ध विभाग, दिव्यांग पेंशन, 15 वां वित्त के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग, सिचाई विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को आपेक्षित प्रगति के निर्देश दिए। सेतु निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सहकारिता, युवा स्वरोजगार आदि योजनाओं की समीक्षा कर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा ऊर्जा विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रतिभाग न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अधिकारी योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये : डीएम
बाराबंकी, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये और लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे आम-जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके।
सीएम डैशबोर्ड की रैंक में सुधार लाने के दिये निर्देश
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवर ऑल रैंकिंग और बेहतर हो सके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें।
अपडेट रखे डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। किसी भी विभाग का कार्य पेंडिंग न रहने पाए।
खराब रैंकिंग वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग खराब आई है उन विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिश जारी की जाए और फिर भी आपेक्षित सुधार न आये तो आवश्यक कार्यवाही की जाए।