मानसरोवर में तब्दील है गांव का रास्ता
अमौली/फतेहपुर जनपद के विकासखंड अमौली अंतर्गत ग्राम सभा सरहन बुजुर्ग के मजरे छेद्दू के डेरा का इस समय यह हाल है कि कई सालों से गांव का रास्ता गंदे भरे जल में तब्दील हो गया है।जिससे आऐ तरह-तरह की बीमारियां डेंगू टाइफाइड निकल रही हैं जिससे आम जनमानस में खतरा मंडराता नजर आ रहा है। उसके अलावा गांव के लोगों का गंदे भरे हुए जल से निकलना मुश्किल हो रहा है। तथा गांव के लोग क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ ग्राम सभा के प्रधान से आस लगाए हुए बैठे हैं कि कब इस गंदे जल भरे रास्ते से हमें मुक्ति मिलेगी। योगी सरकार इस समय गांव में मानसरोवर तालाबों का निर्माण करवा रही है लेकिन इस गांव में मानसरोवर तालाब तो नहीं बना है लेकिन इसका नजारा इस गंदगी भरे रास्ते में देखा जा सकता है। कई सालों से लगभग 100 मीटर यह रास्ता हमेशा गन्दे जल से भरा पाया जाता है जिसके अगल-बगल घास फूस घनी झाड़ियां लगी हुई है जिससे जहरीले कीड़े मकोड़े का भी उनके ऊपर खतरा मंडराता रहता है।
क्या बोले ग्राम प्रधान
सरहन बुजुर्ग ग्राम प्रधान से ग्रामीणों ने जल भरे रास्ते बनवाने के संबंधित बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि कई सालों से भरे जल के निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है कई ग्रामीण से ग्राम प्रधान ने बातचीत की तो उन्होंने रास्ते में भरे जल को अपनी खेती से निकालने के लिए रोकथाम लगा रहे हैं। जिससे ग्राम प्रधान के लिए भी मुश्किल का विषय बना हुआ है उन्होंने कहा जैसे ही इसकी स्वीकृति हो जाएगी कार्य चालू करवा दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के बजट की फाइल विकासखंड में लगा दी गई है। कार्य पास होने पर जल्द ही यह कार्य चालू कर दिया जाएगा