फतेहपुर ,,,जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा एवं हासिमपुर भेदपुर ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान , बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय एवं ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी के दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया।संकल्प यात्रा की गोष्ठी में हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने बतायाकि गाव के लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना , शौभाग्य बिजली योजना, उज्ज्वला गैस सिलेंडर, विधवा, विकलांग आवास,किसान सम्मान निधि, जैसे योजनाओं को गावों और शहरों में विकास कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा अन्य विकास कार्यों की विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया है। हसवा बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने बतायाकि प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । कृषि विभाग डा. संजय श्रीवास्तव, ने किसानों को जागरूक करते हुए जानकारी दिया कि अपनी – अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने अपने खेतों में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं।इसके अलावा बिजली विभाग से अखिलेश कुमार लोधी ने कहा कि सरकार बिजली बिलों में भारी छूट दे रही। समय पर लाभ उठावे।एपीओ नितिन श्रीवास्तव ने लोगों को बताया कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। शादी विवाह के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूर करें।
भारत संकल्प यात्रा के दौरान धात्री महिलाओं की गोद भराई के दौरान, और सचिव मकरंद कुमार मिश्रा एवं जितेन्द्र सिंह एवं सेमरा और हाशिमपुर भेदपुर सुपरवाइजर शशि अवस्था, फूल कली ने धात्री महिलाओं में पूजा देवी, रुपाली देवी, जावित्री देवी,और अन्नप्राशन बच्चे जानवी,अस्था सिंह,लालिता देवी,एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिव कुमारी, नीलाम, शाबाना बेगम,एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उदयभान ने किया। इस मौके पर एपीओ नितिन श्रीवास्तव,आईएसबी धर्मपाल सोनी, जयकरन एवं सेमरा ग्राम प्रधान बीरबहादूर सिंह एवं हाशिमपुर भेदपुर ग्राम प्रधान राकेश कुमार लोधी एवं जयकरन, डा.कुमार आनन्द , अजय सिंह , हेमचंद्र चौधरी , अखिलेश कुमार लोधी,अशोक कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।